उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बैठक में सीडीओ का चढ़ा पारा, कई अधिकारियों का रोका वेतन - salary held of officers in varanasi

यूपी के वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, गोवंश आश्रय स्थल, एनआरएलएम और आवास एवं सामुदायिक शौचालय की समीक्षा की गई.

cdo held metting
बैठक करते अधिकारी

By

Published : Sep 20, 2020, 7:46 PM IST

वाराणसी: जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियोंं के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र समस्त विकास खंडों में आंगनबाड़ी केंद्र का कुल लक्ष्य 139 के सापेक्ष 116 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण कराए गए. वहीं 13 अवशेष हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की.

बैठक में खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 23 सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण कराएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ वेतन रोकते हुए कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ विकासखंड चिरईगांव का आंगनबाड़ी केंद्र का लक्ष्य कुल 12 है, जिसमें 7 पूर्ण कराए गए हैं.

सीडीओ विजय अस्थाना ने शासन की प्राथमिकता वाले कार्य में रुचि नहीं लेने और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण नहीं कराने के संबंध में कई अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोके जाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी वाराणसी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन चार सबसे खराब प्रगति वाले विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत और खराब प्रगति वाले दो सचिवों की बैठक बुलाकर कर समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी बचे कामों को पूरा कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details