वाराणसी: खंड शिक्षा अधिकारी, हरहुआ के ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने की. इसकी समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई. खंड विकास अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
वाराणसी: सुस्ती पड़ी खंड विकास अधिकारी को भारी, सीडीओ ने दिए वेतन रोकने के आदेश
ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के नाम पर महज खानापूर्ती हो रही है. समीक्षा करने आए मुख्य विकास अधिकारी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई और खंड विकास अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए..
विकास क्षेत्र हरहुआ में कुल 109 विद्यालय हैं, जिसमें शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल 99%, बालक शौचालय 97%, शौचालय/ मूत्रालय में नल जल आपूर्ति 91%, दिव्यांग सुलभ शौचालय 7%, हैंडवास यूनिट 93% है. अन्य विकास क्षेत्रों से तुलना की जाए तो हरहुआ की प्रगति न्यूनतम है. इसके कारण बृजेश कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया और बृजेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया कि तत्काल सभी कार्यों में प्रगति लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा. इसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे. ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के नाम पर कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं दिखी. इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी की गई है.