वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रामा सेंटर के ओपीडी कमरा नम्बर 13 में डॉक्टर को मरीज दिखाने आए छात्रों का जूनियर डॉक्टर्स से विवाद हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीएचयू ट्रामा सेंटर के घायल छात्र ने लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीएचयू ट्रामा सेंटर के ओपीडी कमरा नम्बर 13 में बैठे डाक्टर को बीएचयू के कुछ छात्र मरीज दिखाने आए. इसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया की डॉक्टर के द्वारा गाली-गलौज किया गया, जिसके बाद छात्रों ने अन्य छात्रों को बुलाया और डॉक्टर के साथ हाथापाई करते हुए गाली-गलौच करने लगे. विवाद बढ़ता देख कर्मचारियों ने किसी तरह छात्रों को हटाया.