वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रखा. नर्सिंग स्टाफ तत्काल एमएस को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. करीब 200 से अधिक की संख्या प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि मनीष नाम के नर्सिंग स्टाफ को सबके सामने पीटा गया. इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि आए दिन स्टाफ से बदतमीजी और उन्हें धमकियां दी जाती है. हालांकि इस पूरे मामले पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें कहीं भी चिकित्सा अधीक्षक स्टाफ को मारते नजर नहीं आ रहे हैं.
एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि धरने पर बैठे नर्सिंग ऑफिसरों से लगातार अपील की जा रही है कि वो काम पर लौट आए. जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए हैं. हकीकत भी बता चुके हैं. अब रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल कोरोना काल में मरीजों के हित में किसी को भी धरना, प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.