वाराणसी ः जनपद में 16 सितंबर को बरेका में सीनियर इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर को सीबीआई (CBI) ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में सीबीआई के द्वारा बरेका के एक बाबू और एक सीनियर अधिकारी को भी लखनऊ तलब किया गया है.
बता दें कि सीबीआई ने वाराणसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस रेल कारखाने के सीनियर सिविल इंजीनियर (senior civil engineer) ओम प्रकाश सोनकर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. सूत्रों की माने तो सिविल इंजीनियर ने एक बिल को पास करने के लिए ठेकेदार से 3 लाख रुपये की मांग की थीं. इस मामले में सीबीआई ने शनिवार को बरेका के दो और कर्मचारियों को लखनऊ तलब किया है. जिनमें एक बरेका का बाबू और दूसरा सीनियर ऑफिसर है. इसमें सीनियर अफसर के ऊपर इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का आरोप है. अब लखनऊ तलब किए जाने पर बाबू और अफसर से सिविल इंजीनियर के समय के टेंडर, बिल,अन्य दस्तावेज व कार्यों के बारे में जानकारी ली जाएगी.
छापेमारी में यह सामान हुए थे बरामद
सीबीआई की इस छापेमारी में आरोपी इंजीनियर के घर से जांच के दौरान दस नौकर मिले थे. जिनमें अधिकतर बरेका के कर्मचारी थे. जिनका भुगतान बरेका के जरिए होता था. इसके अलावा घर से साढ़े सात लाख रुपये के अलग अलग लिफाफे, 13 बोतल महंगी शराब, डेढ़ किलो सोना व अन्य महंगे सामान भा बरामद हुए थे.
बरेका घूस मामले में CBI ने दो कर्मचारियों को लखनऊ किया तलब - वाराणसी की खबरें
वाराणसी के बरेका में सीनियर सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर को सीबीआई (CBI) ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब दो और कर्मचारियों को सीबीआई ने लखनऊ तलब किया है.
बरेका घूस मामले में CBI ने दो कर्मचारियों को लखनऊ किया तलब