उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मवेशियों से लदे कंटेनर में लगी आग, 9 की मौत दो दर्जन से अधिक पशु बचाए गए - वाराणसी की खबरें

वाराणसी के राजातालाब तहसील के पास प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान 9 मवेशियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक को बचा लिया गया. ड्राइव मौके से फरार हो गया.

etv bharat
कंटेनर में लगी आग

By

Published : Mar 26, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 9:07 PM IST

वाराणसी. जिले के राजातालाब तहसील के पास प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रक कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि इस दौरान 9 मवेशियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक को बचा लिया गया है. वहीं ट्रक ड्राइव मौके से फरार हो गया.
इस संबंध में भेलूपुर फायर सब स्टेशन के फायरमैन गंगा सिंह यादव ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि राजातालाब तहसील के सामने हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक के केबिन में आग लगी हुई है. इस पर हमारे दो फायर एक्सटेंशन मौके पर पहुंचे. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण कंटेनर के टायर के पास लगी बैटरी में हुआ शार्ट सर्किट है.

यह भी पढ़ें- NEET सॉल्वर गैंग मामले में 9 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि ट्रक कंटेनर को ठंडा करने के बाद जब उसे खोला गया तो उसमें दो दर्जन मवेशी क्रूरता पूर्वक बांधकर रखे गए थे. उन्हें ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकला गया जबकि आग की चपेट में आने से 9 मवेशियों की मौत हो चुकी थी. इनमें दो दर्जन से अधिक को बचा लिया गया है. मवेशी लदी गाड़ी गुजरात की बताई जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इन मवेशियों को बिहार तस्करी कर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर और ट्रक के खलासी की खोज में लगी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details