वाराणसी: सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अंग बन गया है. ऐसे में यह हमारे लिए हानिकारक और फायदेमंद दोनों है. मोहम्मद नियाज नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भारतवर्ष को टुकड़ों में बांटने की बात कही और क्षत-विक्षत तिरंगे के फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील सौरभ तिवारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
- जनपद में एडवोकेट मोहम्मद नियाज ने फेसबुक पर भारतवर्ष को टुकड़ों में बांटने की बात कही.
- इसके साथ ही क्षत-विक्षत तिरंगे के फोटो के साथ एक पोस्ट किया.
- उसने इंडिया को 13 भागों में विभाजित दिखाया और पोस्ट में ब्रोक इन इंडिया लिखा हुआ था.
- पोस्ट में नेशनल फ्लैग को भी कई भागों में दिखाया गया.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील सौरभ तिवारी ने वाराणसी एसएसपी को इस पूरे मामले से अवगत कराया.
- वकील सौरभ तिवारी ने ट्विटर पर भी इसको शेयर किया.
- इस पर दशाश्वमेध थाने में 66F आईटी एक्ट और प्रिवेशनल ऑफ इन्सल्ट टू नेशनल आनर्स एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज हुआ है.