उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज - वाराणसी पुलिस

यूपी के वाराणसी में एक युवक को देश के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. एसएसपी से ट्विटर पर शिकायत करने के बाद संबंधित युवक के खिलाफ दशाश्वमेध थाना में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 20, 2019, 9:51 AM IST

वाराणसी: सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अंग बन गया है. ऐसे में यह हमारे लिए हानिकारक और फायदेमंद दोनों है. मोहम्मद नियाज नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भारतवर्ष को टुकड़ों में बांटने की बात कही और क्षत-विक्षत तिरंगे के फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील सौरभ तिवारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज.
जानें क्या है मामला-
  • जनपद में एडवोकेट मोहम्मद नियाज ने फेसबुक पर भारतवर्ष को टुकड़ों में बांटने की बात कही.
  • इसके साथ ही क्षत-विक्षत तिरंगे के फोटो के साथ एक पोस्ट किया.
  • उसने इंडिया को 13 भागों में विभाजित दिखाया और पोस्ट में ब्रोक इन इंडिया लिखा हुआ था.
  • पोस्ट में नेशनल फ्लैग को भी कई भागों में दिखाया गया.
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील सौरभ तिवारी ने वाराणसी एसएसपी को इस पूरे मामले से अवगत कराया.
  • वकील सौरभ तिवारी ने ट्विटर पर भी इसको शेयर किया.
  • इस पर दशाश्वमेध थाने में 66F आईटी एक्ट और प्रिवेशनल ऑफ इन्सल्ट टू नेशनल आनर्स एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़ें:-पुण्यतिथि विशेष: अटल जी ने बनारस के इस विधायक का नाम रखा था 'आपातकाल'

ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. आप भारत के खिलाफ ऐसे पोस्ट नहीं कर सकते, जिसमें आप पाकिस्तान के समर्थन की बात करें. 2017 में भी इसने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिस पर भी मुकदमा दर्ज कराया था.
-सौरभ तिवारी, वकील, इलाहाबाद हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details