उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के करीबी ने अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज - मुख्तार के करीबी ने अधिवक्ता को धमकाया

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी नवाब ने वाराणसी के एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी है. प्रकरण को लेकर बुधवार को अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर नवाब के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुख्तार के करीबी ने अधिवक्ता को धमकाया.
मुख्तार के करीबी ने अधिवक्ता को धमकाया.

By

Published : Mar 4, 2021, 2:30 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक और पंजाब के जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबी नवाब ने वाराणसी के एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी है. अधिवक्ता ने कैण्ट थाने में नवाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कैण्ट थाने में मामला हुआ दर्ज

अधिवक्ता राजेश प्रसाद सिंह का आरोप है कि नवाब अपने को मुख्तार अंसारी का करीबी बता रहा था और उसने मुझे जानमाल की धमकी दी है. वहीं कैण्ट थाना अंतर्गत क्षेत्र में रहने वाले नवाब के खिलाफ कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. दरसअल अधिवक्ता राजेश प्रसाद सिंह के अनुसार उनके घर के बगल में मुवक्किल केशव लाल सोनकर की जमीन है. 23 फरवरी को नवाब और उसके परिजन उस जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण करा रहे थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो कैण्ट थाना अंतर्गत फुलवरिया चौकी इंचार्ज ने आकर काम रुकवा दिया और दोनों पक्ष की सहमति के आधार पर समझौता करा दिया.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर

अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि समझौते के बाद उन्होंने देखा कि जमीन पर गेट रखा हुआ है. तभी इस बीच नवाब वहां आता है और खुद को मुख्तार अंसारी का करीबी बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. अधिवक्ता ने बताया कि नवाब की धमकी से वो और उनके परिजन काफी भयभीत हैं. इस संबंध में कैण्ट थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details