उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दशाश्वमेध थाने में टीएमसी नेता रिजु दत्ता पर मुकदमा दर्ज, इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (AITMC) के प्रवक्ता रिजु दत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला रिजु दत्ता के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी व सीएम योगी के एक मॉर्फ्ड वीडियो अपलोड करने से संबंधित है.

दशाश्वमेध थाने में टीएमसी नेता रिजु दत्ता पर मुकदमा दर्ज
दशाश्वमेध थाने में टीएमसी नेता रिजु दत्ता पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 24, 2021, 11:07 PM IST

वाराणसी: पुलिस ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (AITMC) के प्रवक्ता रिजु दत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रिजु दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से बीते 22 दिसंबर को एक मॉर्फ्ड वीडियो अपलोड किया था. रिजु दत्ता के ट्विटर एकाउंट से शेयर किया गया यह फर्जी वीडियो पीएम मोदी व सीएम योगी से संबंधित है. जिसमें एसओ आशीष मिश्रा की तरफ से दशाश्वमेध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर, विवेचना चौक इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा को सौंप दी गई है.

बता दें, 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. साथ ही देर रात को पीएम अचानक काशी की सड़कों पर भ्रमण के लिए भी निकले थे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. पीएम व सीएम ने बनारस स्टेशन का निरीक्षण भी किया था. इस दौरान लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम व सीएम का स्वागत किया.

इसके बाद रिजु दत्ता ने जो वीडियो शेयर किया उसमें ऑडियो एडिट किया गया था. वीडियो को ट्विटर पर अपलोड करते हुए रिजु दत्ता ने दावा कर लिखा था कि बनारस के लोग पीएम और सीएम का विरोध कर रहे हैं, लेकिन गोदी मीडिया ने इसे नहीं दिखाएगा. हालांकि इस वीडियो की वास्तविकता कुछ और थी. कई टीएमसी नेताओं ने भी बिना जानकारी इस वीडियो को रिट्वीट किया था.

इस मामने में वाराणसी पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच में पता चला कि वीडियो फर्जी है और AITMC प्रवक्ता रिजु दत्ता के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से फर्जी वीडियो शेयर कर पीएम व सीएम की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. जिसके बाद दशाश्वमेध थाने पर एसओ आशीष मिश्रा की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई और इसकी विवेचना चौक इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा को दी गई.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : चुनावी चौपाल में लोगों ने कहा- हर तरफ सिर्फ योगी ही योगी

साथ ही मामले में डीसीपी क्राइम की तरफ से ट्विटर इंडिया को सीआरपीसी के अंतर्गत नोटिस भेजी गई है. नोटिस में आरोपी की आईपी डिटेल्स मांगी गई है और ट्विटर एकाउंट को तत्काल सस्पेंड करने को कहा गया है. मामले में एसीपी थाना दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर एडिटेड वीडियो पोस्ट किया गया था, उसकी डिटेल ट्विटर से मांगी गई है. दशाश्वमेध में दर्ज मुकदमे की जांच इंस्पेक्टर चौक शिवकांत मिश्रा को सौंपी गई है. जल्द ही विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details