वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी की पूर्व एमएलसी के घर के सामने उनकी बहू सामान लेकर 2 दिनों तक बैठी थी. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में उनकी बहू नेहा पांडेय ने अपनी सास और अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी की पूर्व एमएलसी वीणा पांडेय के पति और बेटे पर मुकदमा दर्ज - काशी हिंदू विश्वविद्यालय
यूपी के वाराणसी में बीजेपी के पूर्व एमएलसी की बहू ने अपनी सास और पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है.
लंका थाने में नेहा पांडेय ने अपने सास-ससुर और अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के खिलाफ तहरीर दी. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. नेहा पांडेय के ससुर मणिपुर विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी आद्या प्रसाद पांडेय और उनके बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. नेहा पांडेय का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था. जिसमें वह बीएचयू परिसर स्थित अपने घर के सामने खड़ी होकर ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाती दिख रही थीं.
क्षेत्राधिकारी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि नेहा पांडेय की तहरीर पर उनकी सास, ससुर और उनके पति पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया है.