वाराणासी: जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडिह गांव निवासिनी अंजली सिंह, पुत्री दीन दयाल सिंह ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर कपसेठी पुलिस ने सास शीला सिंह, ससुर विष्णु सिंह, पति धर्मवीर सिंह, जेठानी रीता सिंह, जेठ धीरज सिंह के खिलाफ धारा 323- 504- 506- 498a 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है.
वहीं, बताया जा रहा है कि अंजली सिंह की शादी 2019 में थाना मेहनाजपुर के रामनगर गांव निवासी धर्मवीर सिंह के साथ हुई थी. शादी होने के बाद से ही आरोप है कि सोने के गहने, फोर व्हीलर एवं अन्य सामान के लिए विवाहिता को ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे. जिससे आजिज हो विवाहिता वापस अपने मायके चली आई और यहीं से कपसेठी थाने में तहरीर देकर पांचों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया.
दहेज उत्पीड़न को लेकर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनपद के कपसेठी क्षेत्र के बाराडीह गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर सास, ससुर और पति समेत पांच के खिलाफ कपसेठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
फिलहाल थाना प्रभारी कपसेठी राजू दिवाकर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है.