उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज - वाराणसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ वायलेंस का मुकदमा दर्ज किया गया है. यहां उन्होंने जैतपुरा थाना क्षेत्र में बुनकरों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया, जिसके बाद उन पर कोरोना काल में भीड़ लगाकर कार्यक्रम का आयोजन करने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ajay kumar lallu
अजय कुमार लल्लू पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 1, 2020, 12:31 PM IST

वाराणसी:बनारस आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ वायलेंस का मुकदमा दर्ज किया गया है. वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत बुनकरों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम करने आए अजय कुमार लल्लू पर कोरोना काल में भीड़ लगाकर कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण जहां बुनकरों का सारा कामकाज ठप हो गया है. वहीं फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के बुनकर आर-पार की लड़ाई के मूड में है. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुनकर बिरादराना तंजी़म चौदहों के सरदार हाजी मक़बूल हसन से पीलीकोठी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

इस मौके पर क्षेत्रीय बुनकरों के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बुनकरों की मुख्य समस्याओं और प्रदेश सरकार द्वारा पावरलूम, बुनकरों की बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि से उपजे हालात व मजबूर बुनकरों की आवाज को विपक्ष द्वारा मजबूती से उठाने की मांग की गई.

इस कार्यक्रम में ढेरों बुनकर शामिल हुए थे, जिसे देखते हुए जैतपुरा थाने में 181 के अंतर्गत वायलेंस का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में अधिकारियों से बात करने पर अधिकारियों ने जानकारी तो दी, लेकिन कैमरे पर बात करने से साफ मना कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला उतना बड़ा नहीं है. छोटे मामले का हवाला देते हुए पूरे मामले से अधिकारी अपने आप को दरकिनार करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details