उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की गाड़ियां काटने की सूचना पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के वाराणसी में पुलिस ने गाड़ियों के हेरफेर की आशंका के मद्देनजर 6 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस का कहना है कि पिछले तीन महीनों में लगभग 10 ऐसी गाड़ियां जो कि ट्रक के नाम पर काटी गईं जबकि वह दो पहिया, तीन पहिया और अन्य वाहन के रूप में पंजीकृत हैं.

वाराणसी में काटी जा रही थीं चोरी की गाड़ियां
वाराणसी में काटी जा रही थीं चोरी की गाड़ियां

By

Published : Oct 31, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:45 PM IST

वाराणसी: जिले में पुलिस को जैतपुरा थाने के चौकाघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की गाड़ियों को कबाड़ में बेचने की सूचना मिल रही थी. सूचना पर चौकी प्रभारी चौकाघाट अपने दस्ते के साथ युसूफ नामक शख्स के बाड़े पर गए, जहां यूसुफ मौजूद था. बाड़े में कबाड़ वाले तमाम वाहन मौजूद थे. पुलिस ने मौके पर संचालक से उनके कागजात मांगे. कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने कट रही गाडियों के पार्ट्स को जब्त कर लिया. पुलिस ने गाड़ियों के हेरफेर की आशंका जताई. जिसके बाद चौकाघाट चौकी प्रभारी की तहरीर पर 6 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

इस संबंध में बात करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि लगातार हमें सूचना मिल रही थी कि जैतपुरा थाने के अंतर्गत चौकाघाट क्षेत्र में कई पुरानी कबाड़ वाली गाड़ियां काटी जाती हैं. इसी क्रम में हम लोगों ने एक रेड डाली, जिसमें एक यूसुफ नाम का व्यक्ति मिला, जिसके यहां ये काम हो रहा था. जब उनके यहां का रजिस्टर चेक किया गया तो पाया गया कि पिछले तीन महीनों में लगभग 10 ऐसी गाड़ियां जो कि ट्रक के नाम पर काटी गईं जबकि वह दो पहिया, तीन पहिया और अन्य वाहन के रूप में पंजीकृत हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये प्रतीत होता है कि वह चोरी का वाहन हो सकता हैं, जिसे मोटरसाइकिल और अन्य नम्बर प्लेट लगाकर काटा जा रहा है. इसके अलावा 10 ऐसे वाहन मिले जिनका कोई रिकार्ड नहीं है. इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हम लोग इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details