वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रोड स्थित अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर 11 मंजिला अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर गुरुवार रात शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई थी. फ्लैट के मालिक ने इसको लेकर बिल्डर के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया गया है कि आपर्टमेंट में किसी इमरजेंसी के लिए आपातकालीन सीढ़ी नहीं थी, न ही फायर सिस्टम काम कर रहा था.
सिगरा स्थित अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर 11 मंजिला अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर राकेश कुमार गुप्ता के फ्लैट में बीते गुरुवार रात आग लग गई थी. आग की सूचना पर आपर्टमेंट में हड़कंप मच गया. लोगों को निकालने के लिए जब राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तो आपर्टमेंट में लिफ्ट काम नहीं कर रही थी. फायर सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो गया. एक ही सीढ़ी थी जहां धुंआ भर गया. देखते ही देखते लपटों ने पूरे फ्लैट 401 को अपनी आगोश में ले लिया.
बगल के फ्लैट 402, 403 और 404 भी उसकी चपेट में आ गए. इससे आग बुझाने और लोगों को बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंदर फंसे लोगों को हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से बाहर निकाला गया. आग के कारण लाखों का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज जल गए थे. इसके चलते बिल्डर की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था न देने के कारण उसके खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.