वाराणसी:ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मंगलवार को पांच अलग-अलग मामलों में सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों से आगे नहीं बढ़ाई जा सकी. इन मामलों के लिए 12 दिसंबर को अब अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिए गए बयान पर मुकदमा दर्ज कराने के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई है. इसके अतिरिक्त पूजा के अधिकार व अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई नहीं हो सकी.
दरअसल ज्ञानवापी मामले में बयान देने और परिसर में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा कहने के साथ ही वहां पर गंदगी करने के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की तरफ से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम एमपी एमएलए कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसमें अखिलेश यादव ओवैसी समेत लगभग 2000 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी. पिछले दिनों कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को सुनवाई योग्य माना था और चौक थाने से इसकी रिपोर्ट भी मांगी थी.
ज्ञानवापी मामलाः अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ मुकदमे को लेकर अब 12 दिसंबर को होगी सुनवाई - AIMIM President Asaduddin Owaisi
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर मुकदमा दर्ज कराने के प्रार्थना पत्र कोर्ट में सुनवाई हुई.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला.
रिपोर्ट चौक थाने की तरफ से भेजी गई है, जिसमें यह लिखा गया है कि थाने पर इस संदर्भ में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. जिसके बाद मंगलवार को सुनवाई की तिथि नियत की गई थी लेकिन सुनवाई हो नहीं सकी. एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन की वजह से कोर्ट ने अगली तिथि 12 दिसंबर की मुकर्रर की है.
इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी विवाद: अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ दायर वाद को कोर्ट ने माना पोषणीय