वाराणसी: कोरोना वायरस ने लोगों की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है. पहले बेखौफ होकर घरों से निकलने वाले लोग अब घर के बाहर निकलने से पहले सोचते हैं. यदि निकलते भी हैं तो मास्क और सैनिटाइजर के बिना नहीं जाते. इस महामारी के दौर में खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क अब जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. यही वजह है कि वाराणसी में एक जैसे मास्क पहनकर जाने वाले लोग अब इस महामारी में भी फैशन का ध्यान रखते हुए कपड़ों की मैचिंग वाले मास्क लगा रहे हैं.
कोरोना से बचने के लिए एक तरफ जहां मैचिंग शर्ट के साथ मैचिंग मास्क पहने जा रहे हैं तो वहीं छोटे बच्चों के अंदर भी मास्क लगाने की आदत डेवलप करने के लिए बाजार में कार्टून प्रिंटवाले मास्क भी बिक्री के लिए आ गए हैं. वाराणसी के बाजार में इन दिनों फैशनेबल मास्क की डिमांड जबरदस्त हो गई है. लोगों को चेक्स और स्ट्रिप्स वाले मास्क बेहद पसंद आ रहे हैं. इतना ही नहीं वाराणसी में तो लोग बाकायदा टेलर के यहां अपनी शर्ट सिलवाने के साथ ही मैचिंग मास्क भी बनवा रहे हैं.