वाराणसी:जिले में रेलवे बोर्ड ने 1 अक्टूबर से स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव और वीआईपी लाउंज खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसे में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित लाउंज के भी जल्द शुरू होने की उम्मीद अब बढ़ गई है. आईआरसीटीसी के प्रतिनिधि इसी हफ्ते वाराणसी के उक्त लाउंज का निरीक्षण करेंगे. अगर लाउंज में किसी भी प्रकार की कमियां पाई गई, तो उन्हें दूर करने के निर्देश के साथ ही लाउंज शुरू करने की तारीख को भी तय कर दिया जाएगा.
ज्ञात हो कि उत्तर रेलवे के वाराणसी कैंट स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं और सेवाएं विकसित करने का काम चल रहा है. वाराणसी के कैंट स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के बाद एक्जीक्यूटिव लाउंज भी तैयार किया गया है. यह लाउंज पीपीपी मॉडल पर आधारित है. इसका लाभ एसी प्रथम और द्वितीय श्रेणी के यात्रियों को मिलेगा. इन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनुपयोगी पड़े पार्सल हॉल को अपग्रेड करके एक्जीक्यूटिव लाउंज तैयार किया गया है, जिसे एक निजी एजेंसी के द्वारा संचालित किया जाएगा.
वाराणसी में 1 अक्टूबर से खुलेगा कैंट स्टेशन का एक्जीक्यूटिव लाउंज - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी में रेलवे बोर्ड ने 1 अक्टूबर से स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव और वीआईपी लाउंज खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसे में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित लाउंज के भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
इस संबंध में आईआरसीटीसी के प्रतिनिधि विनोद पांडे ने बताया कि 1 अक्टूबर से एक्जीक्यूटिव लाउंज खोलने की रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है. ऐसे में वीआईपी लाउंज भी शुरू किया जाएगा. इस वीआईपी लाउंज में बैठने का भी शुल्क लिया जाएगा. इस लाउंज की बुकिंग प्रति घंटे के हिसाब से करानी होगी. इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से प्रति घंटे के हिसाब से बुक कराया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि यह लाउंज पूरी तरीके से वातानुकूलित लाउंज होगा, जिसमें यात्रियों के लिए मैगजीन, एलईडी टीवी, सोफा इत्यादि की व्यवस्था की गई है. रेलवे बोर्ड के अनुसार, यह लाउंज विदेशी पर्यटकों के लाउंज से बेहतर है. इस लाउंज में बनारसी मिठाइयों का स्वाद भी मिलेगा और बनारस के खानपान का आनंद भी प्राप्त होगा. इन सुविधाओं के लिए यात्रियों को अलग से भुगतान करना होगा. इस लाउंज में प्रवेश करते ही काशी के दर्शन होंगे. इसके दीवारों पर बनी पेंटिंग्स, बनावट और यहां की संस्कृति की दर्शन कराएंगे.