उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कैंट विधायक ने इंटरलॉकिंग कार्यों का किया लोकार्पण - कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव

यूपी के वाराणसी में शनिवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राजेंद्र विहार कॉलोनी में कई कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर भाजपा के महामंत्री अशोक पटेल, रविदास मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, अमित राय, नंदन वर्मा, राकेश मोहन दीक्षित, मनोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

कैंट विधायक ने इंटरलॉकिंग कार्य का किया लोकार्पण
कैंट विधायक ने इंटरलॉकिंग कार्य का किया लोकार्पण

By

Published : Jan 30, 2021, 10:56 PM IST

वाराणसी:कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राजेंद्र विहार कॉलोनी में 22.08 लाख और 13.60 लाख रुपये की लागत से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुणवत्ता पूर्वक कार्य संपन्न कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश भी दिया.

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के क्रम में आर्थिक विकास योजना वर्ष 2018-19 में स्वीकृत नेवादा वार्ड के राजेंद्र विहार कॉलोनी के लेन संख्या 6 में जो 0.252 किमी लम्बे मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया. इस मौके पर पूर्व कैंट विधायक डॉक्टर ज्योत्सना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम भी संपन्न हुआ.

कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने का निर्देश
इस कार्यक्रम में कैंट विधायक ने राजेंद्र विहार कॉलोनी के लेन संख्या 6 ए में 0.066 किमी लम्बे मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का भी लोकार्पण किया. इसक कार्य की लागत राशि 13.60 लाख रही. इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया. लोकार्पण के पश्चात विधायक ने वहां के स्थानीय निवासियों का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया. विधायक ने कॉलोनी का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क भी किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर भाजपा के महामंत्री अशोक पटेल, रविदास मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, अमित राय, नंदन वर्मा, राकेश मोहन दीक्षित, मनोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details