उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हाथरस में हुई दरिंदगी के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च - varanasi latest news

यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी को लेकर वाराणसी में लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्यों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च करते लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य.
कैंडल मार्च करते लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य.

By

Published : Oct 3, 2020, 11:47 AM IST

वाराणसी: हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद देश में चारों तरफ गुस्सा देखा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर हाथरस गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई. इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया.

वाराणसी में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष आशु वर्मा ने कहा कि हाथरस की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है. इस घटना पर प्रदेश सरकार अभी तक मौन है, जबकि इस सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि हाथरस कांड के चारों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष आशु वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. प्रदेश में आए दिन हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details