वाराणसी: 7वें चरण के चुनाव के लिए वाराणसी में सोमवार को दिग्गजों ने नामांकन किया. नामांकन में सबसे ज्यादा संख्या बीजेपी प्रत्याशियों की रही लेकिन नामांकनस्थल पर जाने से पहले सभी प्रत्याशी बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज कराते दिखे. खास बात ये है कि मन्दिरों की घण्टी सिर्फ बीजेपी के नेता ही नहीं बल्कि सपा, बसपा और अन्य सियासी पार्टी के उम्मीदवार भी बजाते हुए दिखे.
बता दें कि, 10 फरवरी से शुरू हुए नामांकन में आज भीड़ दिखाई दी. सपा, बीजेपी, सुभासपा और अन्य सियासी पार्टियों के अधिकतर उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे. धर्म नगरी में ये उम्मीदवार भी धार्मिक ही दिखे. सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि सभी उम्मीदवार नामांकन के पहले महादेव के चरणों में अपनी अर्जी दाखिल की और उनसे जीत की गुहार लगाई. प्रत्याशियों का कहना है कि जनसेवा का संकल्प जो लिया है, उसे सफल करने के लिए बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.
महादेव के दरबार में सियासी उम्मीदवार, नामांकन के पहले मन्दिरों में लगी भीड़
7वें चरण के चुनाव के लिए वाराणसी में सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन स्थल पर जाने से पहले सभी प्रत्याशी बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज कराते दिखे. प्रत्याशियों का कहना है कि जनसेवा का संकल्प जो लिया है, उसे सफल करने के लिए बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःUP Election 2022: चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन
काशी के ज्योतिषों की माने तो वाराणसी के सभी बड़े सियासी दल के नेताओं ने 14 तारीख और उसके बाद का दिन इसलिए चुना है कि आज से ही कुम्भ में सूर्य का प्रवेश हो रहा है, जिससे की स्थाई जय का आशीर्वाद मिलता है. यही कारण है कि उम्मीदवार 14 तारीख से नामांकन का तिथि तय किये हैं. ये शुभ योग 17 फरवरी तक बनी रहेगी.
वैसे भी धर्म नगरी में किसी भी कार्य की शुरुआत बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद ही होती है, लेकिन बात यहां प्रत्याशियों की हो रही है. ऐसे में ये प्रत्याशी जनता दरबार के साथ-साथ बाबा के दरबार में भी अपनी पूरी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप