नगर निगम में भाजपा का प्रर्दशन बता रहा है कि विपक्ष को आत्मचिंतन की जरूरत है वाराणसीः उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने के साथ ही सभी पार्टियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता हों या फिर समर्थक. हर कोई अपनी पार्टी की जीत पर खुशी मना रहा है. निकाय चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत पर हुए चुनाव पर परिणाम आ रहे हैं. इसमें सपा और भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई सीटों पर जीत हासिल की है.
उत्तर प्रदेश का तापमान मई में गरम बना हुआ है. आज आए निकाय चुनाव के परिणाम ने गर्मी में और भी बढ़ोतरी कर दी है. इस बीच वाराणसी में कुछ और ही नजारा दिख रहा है. यहां मतगणना केंद्रों के पास जमा कार्यकर्ताओं को आसमानी गर्मी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उत्साह इतना है कि हर कोई कह रहा है कि इस माहौल में जो गर्मी है, उसके आगे ये आसमानी गर्मी फीकी पड़ जा रही है.
जीत के सामने फीकी पड़ी ये गर्मी
मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रत्याशी ने कहा कि ' हमारी पार्टी की जीत से बड़ा कुछ भी नहीं है. हम जीत का जश्न मना रहे हैं. यह जीत सपा में जनता के विश्वास की जीत है. ये गर्मी चुनावी गर्मी के सामने फीकी पड़ जा रही है. कार्यकर्ता जीत की खुशी में गर्मी की परेशानी को भूल चुके हैं'.
जनता को धन्यवाद देने का है मौका
वहीं, एक महिला प्रत्याशी ने बताया कि 'ये जीत जनता के भरोसे की जीत है. जनता ने वार्डों में अपने मनपसंद प्रत्याशी को चुना है. पार्टी पर भरोसा करते हुए चुना है. हम अपने घर का सारा काम निपटाकर मतगणना केंद्र पहुंचे थे. इस गर्मी में इतनी मेहनत के बाद अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. इस परिणाम में गर्मी की परेशानी को दूर कर दिया है. अब सभी में उत्साह है और जनता को इस जीत के लिए धन्यवाद देने का मौका है'.
नगर निगम के परिणाम ने बता दिया विपक्ष आत्मचिंतन करे
इस जीत के जश्न के बीच वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 'भले ही इस जीत की खुशी में गर्मी पता नहीं चल रही है, लेकिन आने वाले समय के चुनाव इन्हें गर्मी की याद दिलाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अभी निकाय चुनाव के परिणाम ने बता दिया कि भाजपा अभी किसी से भी कम नहीं है. नगर निगम में भाजपा का प्रर्दशन बता रहा है कि विपक्ष को आत्मचिंतन की जरूरत है'.
पढ़ेंः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है