वाराणसी:चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने सभी पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के प्रिकॉशनरी डोज लगाने का आदेश दिया था. जिससे वह चुनाव में सकुशल अपनी ड्यूटी कर सके. उसको लेकर वाराणसी जनपद में 2 दिनों के टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया गया है. जिसकी शुरुआत आज से हो गई हैं. बता दें कि ये कैंप 2 फरवरी तक चलेगा. पुलिस लाइन में आयोजित इस कैंप में चुनाव ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को एहतियात डोज लगानी होगी.
दो दिवसीय कैंप में पुलिसकर्मियों को लगेगी प्रिकॉशनरी डोज
गौरतलब हो कि विभाग ने कोविड से सुरक्षा, बचाव, मेडिकल प्रोटोकॉल और शासनादेश के क्रम में चुनाव ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को प्रिकॉशनरी डोज लगवाना आवश्यक बताया है. जिलाधिकारी ने ऐसे सभी पुलिसकर्मियों जिनकी ड्यूटी किसी भी निर्वाचन के फेज अथवा वाराणसी में लगी हो, उन्हें दो दिन के भीतर एहतियाती डोज लगवा लेने के लिए कहा है. इनमें ट्रैफिक व होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. इसके साथ ही एहतियाती डोज लगवाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचने वाले पुलिसकर्मियों को तीन चीजे अपने साथ आवश्यक रूप से लाना हैं.
इनमें पहले के दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट प्रिंट या मोबाइल में, वह आईडी जिससे पहले की दो डोज लगवाई गई हो, वह मोबाइल नंबर जिसमें पहले की डोज रजिस्टर की गयी हो. जिलाधिकारी ने बताया कि दो दिनों के भीतर सभी पुलिस अधिकारियो,कर्मचारियों को कोविड टीके की एहतियाती डोज से संतृप्त करना है, इसलिए यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना आवश्यक है.