वाराणसी: नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) की ओर से शनिवार को गंगा किनारे कोरोना को हराने की मुहिम चलाई गई. इस दौरान दशाश्वमेध से हरिश्चंद्र घाट तक अनावश्यक घूम रहे नागरिकों को घर के अंदर रहने के लिए प्रेरित गया. साथ ही लॉकडाउन का पालन न करने वाले नागरिकों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.
नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से लोगों को घर पर रहने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरूक करते हुए बताया कि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और घाटों पर न घूमें.