वाराणसी: जिले के भोजूबीर स्थित उदय प्रताप कॉलेज (यूपी) के सभागार में दिव्यांगजन के उत्थान के लिए सात दिवसीय मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक स्वावलंबन शिविर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन दिव्यांगता के क्षेत्र में देश भर में काम करने वाले सक्षम संस्था, मनोशांति सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ केयर और बी-काइंड इंडिया द्वारा किया गया. कार्यक्रम के समापन दिवस पर कोरोना योद्धाओं को भी शिविर में सम्मान किया गया. जिसमें मुख्य रूप से गरीबों, असहाय की सेवा करने वाले काशी के अमन कबीर, डॉक्टर व मीडिया जगत के लोग शामिल थे.
यूपी कॉलेज के संजय सभागार में दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के समापन सत्र में प्रोफेसर पी. एन. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों के स्वावलंबन के लिए मनोशान्ति सक्षम काशी, और बीकाइंड इंडिया द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा समाज और अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा है.
सक्षम काशी प्रांत की महिला प्रमुख शिवांगी श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम सात दिवसीय आयोजित किया गया है. जिसमें दिव्यांग जनों के मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक स्वावलंबन एवं उत्थान के लिए किया गया है. कार्यक्रम में अन्तिम दिन कोरोना काल में पिछले 2 सालों से कार्य करने वाले समाजसेवी, डॉक्टर एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है. विशिष्ट अतिथि के तौर डॉ. राकेश सिंह ने कहा की मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक चिंतन एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में समाज में पैर पसार रही हैं, जिसका निदान बहुत जरूरी है. इसके लिए मनोशांति सेंटर फॉर मेंटल हेल्थकेयर का कार्य बहुत ही सराहनीय है.
पढ़ेंः काशी में दिव्यांगजनों ने पहली बार किया योग, शिविर में 40 संस्थाएं हुईं शामिल