वाराणसीः एसएसपी को दो अलग-अलग नम्बरों से फर्जी कॉल करते हुए खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत पीसीएस अधिकारी बताने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी ने एसएसपी को फोन कर अपने आप को मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत पीसीएस अधिकारी के रूप में धौंस देते हुए अपना एक काम करने को कहा. इस पर एसएसपी अमित पाठक को शक हुआ तो उन्होंने सर्विलांस की मदद से बृजेश के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर जांच करने को कहा. जहां एसएसपी पीआरओ द्वारा संबंधित नम्बर की जांच की गई तो पता चला कि मोबाइल नंबर बृजेश कुमार मौर्या निवासी तेलियाबाग के नाम पर पंजीकृत है.
वाराणसीः एसएसपी को कॉल कर धौंस देने वाला शख्स गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
यूपी के वाराणसी जिले में एसएसपी को दो अलग-अलग नम्बरों से फर्जी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपी खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत पीसीएस अधिकारी बताता था.
जानकारी के अनुसार, बृजेश कुमार मौर्या पुत्र कृष्णा भगत मूलरूप से ग्राम गौरी थाना दरौली जनपद सिवान बिहार का निवासी है. जिसका हाल-पता नई बस्ती हुकुलगंज थाना लालपुर-पाण्डेयपुर वाराणसी है, जोकि कमीशन लेकर ठेकेदारों को लेबर सप्लाई करने का कार्य करता है.
इसके बाद पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राज कुमार पांडेय ने एसएसपी को धौंस देने वाले शख्स बृजेश को हुकुलगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि बृजेश विभिन्न नंबरों से अलग-अलग जनपदों में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर अपना फर्जी पद बताते हुए व्यक्तिगत लाभ हेतु दुरुपयोग करता था. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहा था. फर्जी कॉल करने वाला आरोपी बृजेश कुमार मौर्य के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है.