वाराणसी :अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा में गिर रहे नालों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 'फसल की बोआई के समय नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य अभियान चलाकर कराया जाए. उन्होंने नहरों की पटरियों को भी ठीक कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि नहरों में टेल तक पानी अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए.'
उन्होंने कहा कि 'नहरों की पुलिया रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण करें, जिससे सभी पुलिया सुंदर एवं चमकती रहना चाहिए. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए की जेई की मीटिंग नियमित करें. ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें. उन्होंने बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं, कार्यों, सिल्ट सफाई, वर्तमान परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.' मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'कोई भी सरकारी भूमि कब्ज़ा नहीं होनी चाहिये. कोई सरकारी भूमि कब्ज़ा होती है, तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों का चिंतन करें समस्याओं के बारे में सोचें, सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर समस्याओं का चिंतन करें.' उन्होंने शहर में एसटीपी के संबंध में जानकारी ली.