उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPCL PF घोटालाः कर्मचारियों के साथ है सरकार, दोषियों पर होगी कार्रवाई - सिद्धार्थ नाथ सिंह

सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि UPPCL में हुए पीएफ घोटाले में सरकार कर्मचारियों के साथ है. जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने अयोध्या मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वाराणसी का दौरा किया.

By

Published : Nov 7, 2019, 8:51 PM IST

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इसके बाद वह एमएसएमई के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अयोध्या को लेकर आने वाले फैसले पर अभी कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से की बातचीत.


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस संदर्भ में मैंने एमएसएमई और उद्योग समेत अन्य विभागों में क्या योजनाएं आगे बढ़ रही हैं, उनका क्रियान्वयन कैसे हो रहा है, इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की है.

ये भी पढ़ें: कल IIT बीएचयू में होगा 8वां दीक्षांत समारोह का आयोजन, 1282 मेधावियों को मिलेगी उपाधि
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद मैं पहले यहां आया था, लेकिन नया विभाग मिलने के बाद मैं पहली बार यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि डीएचएफएल घोटाले में जो भी दोषी है, सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, सरकार उस पर पूरा एक्शन लेगी.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब तक निर्णय नहीं आता, हम सबको कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

Varanasi

ABOUT THE AUTHOR

...view details