उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेल जो भी होगा वो भारतीय जनता पार्टी करेगी: सिद्धार्थ नाथ सिंह

वाराणसी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Jun 26, 2021, 9:23 PM IST

वाराणसी: जिले में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंडल के सूक्ष्म, लघु, मध्यम और खादी एवं ग्रामोद्योग के अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान विभाग की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी ली और भविष्य में होने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा भी जानी. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश गेहूं क्रय के मामले में आगे चल रहा है और किसानों की मांग को लेकर गंभीर भी है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि इस पर कानून मिलेगा या नहीं लेकिन, जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में तेजी से सुधार आएगा. सरकार किस प्रकार से कानून लाती है और कब लाती है इसका कोई निर्णय अभी मेरे सामने नहीं है. देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के संक्रमण को लेकर उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान विजय पा ली गई है. उसी तरह से नए वेरिएंट को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि इस विषय पर पहले से ही कानून है. संविधान इसकी इजाजत नहीं देता कि आप किसी से जबरदस्ती करें. इस पर हम लोग कानून भी लेकर आए हैं. इस पर प्रदेश में कार्रवाई भी हो रही है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के सवाल पर कहा कि जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को इस पर कार्य करना चाहिए. उन्होंने बंगाल चुनाव में खेला होबे और वाराणसी में खेला होई के स्लोगन को लेकर कहा कि खेल जो भी होगा वो भारतीय जनता पार्टी करेगी, जनता के साथ मिलकर करेगी और भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details