वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत दिया. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने पिछली सरकारों पर निषाद समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए समाज के लिए कुछ भी न किए जाने की बात कही. साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे स्टालिन की तरफ से सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है.
समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखे मंत्री
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी बाबा भोलेनाथ की नगरी है और वह यहां दर्शन करने आते रहते हैं. यह सरकार देश और प्रदेशवासियों के लिए बहुत कार्य कर रही है. मत्स्य पालन में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है और हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश भी मत्स्य पालन में आगे बढ़े. मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा जब सत्ता में थी तब तो ख़्याल नहीं आया, अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.
क्रिश्चियन देश बांटने का कर रहे काम
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातत धर्म पर दिए गए बयान को लेकर संजय निषाद ने कहा कि वह तो खुद क्रिश्चियन हैं. वह सनातन धर्म के बारे में क्या जानेंगे. देश में क्रिश्चियन बन करके आए थे और देश को लूटकर चले गए. उन्होंने कहा कि ये लोग लुटेरे हैं. संजय निषाद ने कहा कि क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने ही हमारे लोगों पर कहर ढाया और तोप से हमारे लोगों को जिंदा उड़ा दिया. आज यही क्रिश्चियन फिर से ऐसे बयान देकर देश को बांटने और अलग करने का काम कर रहे हैं.