बनारस: काशी में जो भी आता है यहां की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखने से खुद को नहीं रोक पाता है. जापान के प्रधानमंत्री से लेकर अन्य देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस मनोरम दृश्य को देख चुके हैं. ऐसे में वाराणसी आए केंद्रीय जल मंत्री शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत भी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने सबसे पहले दीनापुर में स्थापित 220 एमएलडी के दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसटीपी की क्षमता के अनुसार कार्य करने पर भी गौर किया. इसके बाद गंगा निर्मलीकरण को लेकर अब तक के उपाय की सार्थकता और कहां कमी रह गई, इसकी जानकारी के लिए राजघाट से अस्सी के बीच गंगा में सफर किया. यही नहीं उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं की समीक्षा भी की.
केंद्रीय जल मंत्री का बनारस दौरा:
- केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दशाश्वमेध घाट स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंचे.
- गंगा सेवा निधि द्वारा उनका सम्मान किया गया और प्रसाद दिया गया.
- गंगा की सही स्थिति की जानकारी के लिए गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जाएगा.
- वाराणसी की पहचान से जुड़ी असि नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा.
- गंगा की निर्मलता के साथ अविरलता पर भी सरकार का पूरा जोर है.