वाराणसीः'पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना' योजना एवं 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत शनिवार को श्रमिकों में जागरूकता एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग ने किया. कार्यक्रम में करीब 1100 लाभार्थियों को सरकार की विकास कारी योजनाओं का लाभ दिया गया. श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए और श्रमिकों की बेटियाें को साइकिल का वितरण किया.
श्रमिकों को समर्पित की गईं योजनाएं
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि योजनाएं प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे. श्रम विभाग उसी रास्ते पर चलते हुए श्रमिकों के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को मंडुवाडीह लेबर अड्डे पर श्रमिकों के बीच आकर श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को श्रमिकों को समर्पित किया है.