वाराणसी:यूपी नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को शहर में विभागीय बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर पर चल रहे प्रदर्शन पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वालों को भी नहीं पता है कि वे लोग किस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो अल्पसंख्यक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस अधिनियम के तहत उन्हें भारत में शरण देने की बात कही गई है.