वाराणसी : उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और लगातार किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को अपने सरकार के किए कामों का लेखा-जोखा देने के लिए कहा.
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा, 'महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में किसान गोष्ठियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी किसान बंधुओं को वर्चुअल संबोधित किया. पीएम मोदी ने एक क्लिक में प्रधानमंत्री सम्मान निधि ट्रांसफर कर दी है. पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कृषि सुधार कानून के बारे में किसानों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उसके लाभ के बारे में पूरे देश को बताया है. उन्होंने कृषि सुधार कानून से जो किसानों को लाभ मिल रहा है, उसके बारे में विस्तार से बताया है और मुझे लगता है कि बहुत से कन्फ्यूजन लोगों के दूर हो गए हैं.'