वाराणसी: वाराणसी में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस में नगर निगम ,जल निगम ,जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के प्रगति की बिंदुवार विस्तार से समीक्षा की. वहीं एमडी जल निगम ने नगर में किए जा रहे हैं सीवर पेयजल के कार्यों का एक-एक कर प्रस्तुतीकरण किया. वही मंत्री आशुतोष टंडन ने शाही नाला का कार्य हर हाल में मई 2021 में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जहां राजघाट से गंगा में गिरने वाले पानी को शाही नाला ओटोपी से जोड़कर अप्रैल तक कार्य पूर्ण कर पानी गिरना बंद हो जाएगा. रामनगर में दूसरी तरफ से गंगा में आने वाला पानी भी फरवरी तक रोक दिया जाएगा. नगर निगम द्वारा जल निगम को विभिन्न जन उपयोगी कार्यों के लिए 10.62 करोड़ रुपए दिया गया है. बरसात से पूर्व शहर की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज के डिसिल्टिंग के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. पेयजल की 32 टंकियां हैं, इनकी प्रॉपर चेकिंग कर गर्मी से पूर्व संचालित करने के निर्देश भी नगर विकास मंत्री ने दिए हैं. वहीं उन्होंने कहीं सड़क पर लीकेज नहीं हो, अभी हाल में जल जीवन मिशन लागू हो रहा है. इसके तहत घर-घर पानी के कनेक्शन होंगे.