वाराणसी: जनपद में ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर से दिल जीतने वाला कार्य किया है. जी हां, ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पेशंट की जान बचाई और उसको सही समय पर सुन्दर लाल अस्पताल बीएचयू में शिफ्ट कराया. इसके चलते हर जगह ट्रैफिक पुलिस की तारीफ हो रही है. दरअसल, गुरुवार को न्यूरोसिटी अस्पताल पंचकोशी रोड सोना तलाब से एक एंबुलेंस चालक विवेक कुमार ने ट्रैफिक जाम को देखकर पांडेयपुर चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों से मदद मांगी क्योंकि एंबुलेंस में एक गंभीर मरीज था. इसका नाम शमशेर आलम है. बताया जाता है कि शमशेर को जल्द से जल्द सुन्दर लाल अस्पताल बीएचयू पहुंचना था. ट्रैफिक के चलते एंबुलेंस निकलने में दिक्कत हो रही थी.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी का श्रृंगार गौरी मामला: फैसले से जुड़ी 10 बड़ी बातें
वहीं, सर्किल सारनाथ यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी और अन्य यातायात पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस को तत्काल बी.एच.यू पहुंचाने के लिए आगे चलने का निर्णय लिया और वायरलेस सेट से प्रत्येक चौराहो को कंट्रोल रूम के माध्यम से रास्ता साफ कराते हुए मरीज को सही समय में सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू पहुंचाया. अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया गया कि यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा बाहर से आने वाले गंभीर मरीजों को कम से कम समय में बी.एच.यू ट्रामा सेंटर से बाबतपुर या बाबतपुर से बीएचयू, ट्रामा सेंटर, हेरिटेज तथा ऐपेक्स अस्पताल तक शीघ्र पहुचाने के लिए रूट को ग्रीन कारिडोर के रूप में चिह्नांकित कर एसओपी तैयार किया गया है. इससे किसी भी इमरजेंसी के समय शीघ्रता से यातायात संचालित कराया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप