वाराणसी:जिले में कमिश्नरी सिस्टम लागू हो चुका है, लेकिन अभी तक स्टाफ की तैनाती नही हो पाई है. शहर में 20 अप्रैल तक सुचारु रूप से कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाएगा. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश दिया है कि कोविड-19 के निर्देशों का पालन कराने और शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों की अनुमतियां जारी करने का कार्य 20 अप्रैल तक सम्बन्धित थाने के अपर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा ही किया जाएगा.
'20 अप्रैल तक कमिश्नरी का काम सम्बंधित थाने के अपर नगर मजिस्ट्रेट करेंगे' - varanasi dm kaushal raj
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कमिश्नरी सिस्टम लागू हो चुका है. जिले में अभी तक कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पूरे स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इसी को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने आदेश दिया कि 20 अप्रैल तक कोरोना नियमों के पालन, और कार्यक्रमों की अनुमतियां सम्बन्धित थाने के अपर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा ही दी जाएंगी.
!['20 अप्रैल तक कमिश्नरी का काम सम्बंधित थाने के अपर नगर मजिस्ट्रेट करेंगे' अपर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा होगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11258719-1109-11258719-1617409971895.jpg)
जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी शहर में पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू होने का कार्य चल रहा है. जिले में अभी तक अभी सभी उच्च पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में स्टाफ की तैनाती नहीं हुई है. इसी को देखते हुए कोविड-19 के निर्देशों का पालन कराने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों की अनुमतियां जारी करने का कार्य 20 अप्रैल तक सम्बन्धित थाने के अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा ही किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:वाराणसी : कैंसर विशेषज्ञ डॉ तरुण ने उर्दू में डिप्लोमा किया
'आवेदनों का निस्तारण 2 दिनों में हो सुनिश्चित'
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित अपर नगर मजिस्स्ट्रेट को पुलिस थानों का वितरण पूर्व के आदेशों के अनुसार ही लागू समझा जाएगा. कार्यक्रमों की अनुमतियों के आवेदन प्राप्त होंगे. उन सम्बन्धित थानों से सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही अनुमतियां जारी की जाएंगी. कोविड-19 की सभी गाइलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. डीएम ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देशित किया गया है कि पूर्व से लम्बित सभी कार्यक्रमों के आवेदनों का निस्तारण आगामी 02 दिनों में किया जाना सुनिश्चित करें.