उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद सड़कों पर गड्ढा बनी व्यापारियों की मुख्य समस्या, व्यापार हो रहा प्रभावित - business is affected by pits on the roads

वाराणसी के गोदौलिया मुख्य मार्ग पर भिक्षाटन करने वाले एवं विकास के नाम पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों से व्यापारियों को परेशानी हो रही है. कोरोना के बाद अब सड़कों की समस्या से व्यापार प्रभावित हो रही है. इसको लेकर व्यापारियों का एक वर्ग कमिश्नर से मिलने जाएगा.

वाराणसी में व्यापार मंडल की मीटिंग
वाराणसी में व्यापार मंडल की मीटिंग

By

Published : Feb 15, 2021, 9:45 AM IST

वाराणसी:व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार संगठन से जुड़े सदस्यों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. कोरोना काल के बाद परेशानी का सामना कर रहे जिसमें व्यापारियों ने संगोष्ठी में अपनी बात रखी. इस संगोष्ठी में वाराणसी के दो सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) भी शामिल हुए.

जिले के चितईपुर में आयोजित इस संगोष्ठी में व्यापार की समस्याओं एवं जीएसटी के मुद्दे पर प्रश्नकाल का भी आयोजन किया. व्यापारियों ने गोदौलिया मुख्य मार्ग पर भिक्षाटन करने वाले एवं विकास के नाम पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों से हो रही परेशानी को उठाया. कोरोना के बाद अब सड़कों की समस्या से व्यापार प्रभावित हो रही है. इसको लेकर व्यापारियों का एक वर्ग कमिश्नर से मिलने जाएगा.

वाराणसी में व्यापार मंडल की मीटिंग
संगोष्ठी में नगर के चुने हुए 50 व्यापार मंडलों के व्यापारी प्रतिनिधियों शामिल हुए. व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने बताया कि बनारस का मुख्य केंद्र गोदौलिया एवं दशाश्वमेध है. यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. वहीं, हजारों की संख्या में अधिकारी भिक्षाटन करते हैं जिससे बनारस की छवि धूमिल होती है. प्रतिक गुप्ता ने आगे बताया कि गोदौलिया मार्ग पर सड़कें विकास के नाम पर खोदे जाने से हमारे दुकानों पर काफी प्रभाव पड़ा है. कोरोना वायरस के बाद सड़कों को खोदे जाने से ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जिसको लेकर हम लोग कमिश्नर से जल्दी मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details