वाराणसी:व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार संगठन से जुड़े सदस्यों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. कोरोना काल के बाद परेशानी का सामना कर रहे जिसमें व्यापारियों ने संगोष्ठी में अपनी बात रखी. इस संगोष्ठी में वाराणसी के दो सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) भी शामिल हुए.
कोरोना के बाद सड़कों पर गड्ढा बनी व्यापारियों की मुख्य समस्या, व्यापार हो रहा प्रभावित - business is affected by pits on the roads
वाराणसी के गोदौलिया मुख्य मार्ग पर भिक्षाटन करने वाले एवं विकास के नाम पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों से व्यापारियों को परेशानी हो रही है. कोरोना के बाद अब सड़कों की समस्या से व्यापार प्रभावित हो रही है. इसको लेकर व्यापारियों का एक वर्ग कमिश्नर से मिलने जाएगा.
![कोरोना के बाद सड़कों पर गड्ढा बनी व्यापारियों की मुख्य समस्या, व्यापार हो रहा प्रभावित वाराणसी में व्यापार मंडल की मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10629750-1005-10629750-1613361195695.jpg)
वाराणसी में व्यापार मंडल की मीटिंग
जिले के चितईपुर में आयोजित इस संगोष्ठी में व्यापार की समस्याओं एवं जीएसटी के मुद्दे पर प्रश्नकाल का भी आयोजन किया. व्यापारियों ने गोदौलिया मुख्य मार्ग पर भिक्षाटन करने वाले एवं विकास के नाम पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों से हो रही परेशानी को उठाया. कोरोना के बाद अब सड़कों की समस्या से व्यापार प्रभावित हो रही है. इसको लेकर व्यापारियों का एक वर्ग कमिश्नर से मिलने जाएगा.
वाराणसी में व्यापार मंडल की मीटिंग