उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के पूर्व प्रोफेसर के बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, FIR दर्ज - जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली है. जिस पर व्यापारी का कहना है कि इस तरह से धमकी मिलने से उनका परिवार डरा हुआ है.

etv bharat
जान से मारने की मिली धमकी.

By

Published : Dec 8, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 8:24 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेखौफ अपराधियों का एक और उदाहरण देखने को मिला. भेलूपुर थाना क्षेत्र में बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर चंद्रभाल द्विवेदी के बेटे को गोली मारने की धमकी मिली है. कुछ बदमाश उनके घर आए और उनके नौकर से उनके बारे में पूछा और गोरी मार देने की धमकी देते हुए निकल गए. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. पीड़ित की शिकायत पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

व्यापारी को जान से मारने की मिली धमकी.

क्या है मामला

  • भेलूपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी है.
  • बताया जा रहा है कि व्यापारी के पिता बीएचयू में प्रोफेसर पद पर कार्यरत रह चुके हैं.
  • जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भेलूपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है.
  • धमकी देने की पूरी वारदात उनके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
  • पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में 3 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, हालत गंभीर

कल देर शाम 2 लोग आए और हमारे नौकर से मेरा नाम पूछा. उसके बाद उनसे कहा कि 'मैं बाबूसाहब बोल रहा हूं, बोल देना कि अमित द्विवेदी को गोली मार दूंगा'. मैंने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है.
-अमित द्विवेदी, पीड़ित

Last Updated : Dec 8, 2019, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details