उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: व्यापारी ने फोन पर सीएम योगी से की बात, समस्याओं से कराया अवगत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के व्यापारी राकेश जैन ने सीएम योगी से फोन पर बात की. बातचीत में उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा रही मनमानी और व्यापारियों को हो रही समस्याओं से सीएम योगी को अवगत कराया. वहीं अब इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
व्यापारी ने फोन पर सीएम योगी से की बात.

By

Published : Aug 24, 2020, 1:33 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 1:57 AM IST

वाराणसी:जिले में कोविड-19 महामारी के दौर में अस्पतालों में मरीजों के साथ लापरवाही के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही प्रशासन आश्वस्त भी कर रहा है कि किसी भी मरीज के साथ लापरवाही नहीं बरती जाएगी. इसी क्रम में बनारस के व्यापारियों ने प्राइवेट अस्पतालों में मरीज और उनके परिजनों के साथ हो रही लापरवाही से सीएम योगी को फोन कर अवगत कराया. वहीं सीएम ने जल्द ही इस समस्या को दूर करने का आश्वासन भी दिया.

व्यापारी ने फोन पर सीएम योगी से की बात.

महानगर अध्यक्ष ने सीएम से की बात
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने रविवार को शहर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने दुकान खोले जाने के बाबत हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

प्राइवेट अस्पतालों के बारे में बताया
महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्राइवेट अस्पताल आम लोगों को इलाज तो मुहैया करा रहे हैं, लेकिन अस्पताल का खर्च इतना है कि कोई आम आदमी इसे वहन नहीं कर सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मनमाने ढंग से पैसा जमा कराने के बाद इलाज शुरू किया जा रहा है. उन्होंने दुकान खोले जाने के समय को लेकर भी कहा कि सुबह 9 से रात 9 बजे तक दुकानों को खोलने का समय भी निर्धारित किया जाए. ताकि व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े.

सीएम योगी ने दिया आश्वासन
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रेट निर्धारित किया है यदि कोई अस्पताल उससे अधिक पैसा ले रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 24, 2020, 1:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details