वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) में युवाओं के लिए नौकरी का बेहतर मौका है. जी हां, विश्वविद्यालय ने युवाओं के लिए नौकरी का द्वार खोला है. जिसमें 17 पदों पर युवा आवेदन करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं.
बता दें कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का दाखिला लेने के साथ-साथ उनके भविष्य को संवारने का काम भी करता है. समय समय पर विश्वविद्यालय में नौकरियों की वैकेंसी आती रहती हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी का बढ़िया मौका आया है. जहां युवा आवेदन करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
17 पदों की वेकैंसी,70 हजार सैलेरी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस बार कुल 17 पदों के लिए भर्ती आई हैं. जिनमें 2 सीट कंसलटेंट क्लिनिकल और साइकोलॉजिस्ट की है. 9 सीटें सोशल वर्कर, काउंसलर, असिस्टेंट की है. 6 सीटें अटेंडेंट प्यून स्वीपर की है. जिसकी सैलेरी 17 से 70 हजार के बीच की होगी.
ये होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
क्वालिफिकेशन की बात करें तो कंसलटेंट क्लीनिक साइकॉलजी और सोशल वर्क काउंसलर असिस्टेंट के पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिमांड है. असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन और अटेंडेंट, प्यून, स्वीपर के लिए 10वीं पास तक के व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं. इन फॉर्म को भरने की फीस जनरल के लिए 1000 रुपये, ओबीसी के लिए 500 और एससी एसटी के लिए फ्री है. उम्र की बात करें तो 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई भी युवा इस फॉर्म को भर सकता है.
यहां होगा आवेदन
गौरतलब है कि, फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 8 जनवरी 2023 तक है. यदि सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो सबसे पहले रिटन टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू होगा. युवा bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकता है.