उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के प्राइवेट अस्पताल में दबंगों ने डॉक्टरों को जमकर पीटा, देखें Video - assault in private hospital apex

वाराणसी के प्राइवेट अस्पताल में कुछ दबंगों ने डॉक्टरों को जमकर पीटा है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
दबंगों ने डॉक्टरों को जमकर पीटा

By

Published : Oct 21, 2022, 2:11 PM IST

वाराणसी:जनपद के चितईपुर थाना अंतर्गत प्राइवेट अस्पताल अपेक्स (Private Hospital Apex) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ और डॉक्टरों के साथ मारपीट की जा रही है. इतना ही नहीं बल्कि नर्स के साथ अभद्रता भी की गई है.

प्राइवेट अस्पताल में दबंगों ने डॉक्टरों को पीटा

अस्पताल के अनुसार, सौरभ चंद्र मिश्रा 7 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिनकी स्थिति काफी क्रिटिकल थी. 10 अक्टूबर को परिजन मरीज को सुबह डिस्चार्ज करा कर ले गए और शाम को फिर दूसरे अस्पताल से रिचार्ज करा कर लाए और पुनः अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन गुरुवार देर रात को मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आईसीयू में जमकर उत्पात मचाया.

वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस में शिकायत कराई गई है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी चितईपुर ने बताया कि अस्पताल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया डाॅक्टर, कैसे बची जान, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details