वाराणसी : देश में चलने वाले बुलेट ट्रेन का खाका तैयार किया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के कुल 13 स्टेशन बनेंगे. इसका आखिरी स्टेशन मंडुआडीह में बनेगा. यह स्टेशन पूरी तरह वातानुकूलित होगा. यहां की सुविधाएं विश्व स्तरीय होंगी. बनारस में दो तहसीलों राजातालाब और सदर के 30 गांव से जाएगा.
दिल्ली से बनारस चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह 9 से 10 मीटर ऊंचा ऊपरगामी होगा. यह हाई स्पीड कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और दिल्ली के दो जिलों से होकर गुजरेगा.
यहां बनेगा विश्व स्तरीय स्टेशन
नई दिल्ली, नोएडा, मथुरा, आगरा, इटावा, साउथ कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही, मंडुआडीह वाराणसी.
बनारस में बनेगा 22 किमी का कॉरिडोर
दिल्ली से वाराणसी चलने वाले बुलेट ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर ट्रैक के किनारे से हाई स्पीड कॉरिडोर प्रस्तावित हुआ है. दिल्ली से वाराणसी तक की दूरी 810 किमी होगी. बनारस में 22 किमी का कॉरिडोर बनेगा.