उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू दलों का ब्रांड बना बुल्डोजर, लगा रहे विवादित पोस्टर

वाराणसी के रविंद्रपूरी इलाके में राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चस्पा किया है जिसमें बीजेपी की जीत के जश्न के साथ-साथ बुलडोजर को एक ब्रांड के रूप में दिखाया जा रहा है.

हिंदू दलों का ब्रांड बना बुल्डोजर, पोस्टर चस्पा कर मना रहे जश्न
हिंदू दलों का ब्रांड बना बुल्डोजर, पोस्टर चस्पा कर मना रहे जश्न

By

Published : Mar 11, 2022, 8:04 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जीत का इतिहास लिखने के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में होली-दीपावली का जश्न एक साथ मना रहे हैं. इसी क्रम में जश्न की एक अनोखी तस्वीर धर्म नगरी काशी में देखी जा रही है.

यहां राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने विवादित पोस्टर लगाकर भाजपा की जीत की खुशी को जाहिर किया. इस पोस्टर में बुलडोजर को बीजेपी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वहीं, अखिलेश यादव को भी शामिल किया गया है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हिंदू दलों का ब्रांड बना बुल्डोजर, पोस्टर चस्पा कर मना रहे जश्न


बीजेपी की जीत में लगा पोस्टर, बना चर्चा का विषय

वाराणसी के रविंद्रपूरी इलाके में राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चस्पा किया है जिसमें बीजेपी की जीत के जश्न के साथ-साथ बुलडोजर को एक ब्रांड के रूप में दिखाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बनारस की एक सीट को छोड़कर बाकी पर बीजेपी की जीत का अंतर हुआ कम

साथ ही उसमें अखिलेश यादव को शामिल किया गया है. यहां सीएम योगी का बुलडोजर अखिलेश यादव को उठाए हुए हैं. साथ ही पोस्टर में 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत की बधाई का स्लोगन भी लिखा गया है. ये पोस्टर विवादित जरूर है लेकिन खासा चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

ये बुल्डोजर है अपराधियों पर लगाम का हथियार

राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता रोशन पांडे ने बताया कि हम सब बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं. जश्न के क्रम में हमने पोस्टर जारी किया है जिसमें योगी बाबा का बुलडोजर अखिलेश यादव को उठा रहा है.

यह बुलडोजर हमारा ब्रांड एंबेसडर ही नहीं है बल्कि यह अपराधियों, गुंडे-माफियाओं पर लगाम लगाने का हथियार भी है. इसी हथियार से समाजवादी पार्टी को दिक्कत हो रही है. इसलिए हमने बुलडोजर के साथ अखिलेश यादव को उठाने का चित्र दर्शाया है जिसमें अखिलेश यादव भी कह रहे हैं, 'बुलडोजर बाबा की जय हो'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details