उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्लाटर हाउस के समीप ट्रक पर चढ़ाई जा रही थी भैसों की खाल, पुलिस ने की कार्रवाई - etv bharat up news

स्लाटर हॉउस के पास शनि‍वार को एक ट्रक को खड़ी कर एक मकान से खाल लोड किया जा रहा था. जब मकान की तलाशी ली तो वहां भी भैंसों की खाल मिली. खाल लाद रहे लोग फरार हो गए.

पुलिस ने जब्त की ट्रक से भैसों की खाल
पुलिस ने जब्त की ट्रक से भैसों की खाल

By

Published : Jan 1, 2022, 8:59 PM IST

वाराणसी: जैतपुरा थाना अंतर्गत गोलगड्डा चौराहे के नजदीक स्लाटर हॉउस के पास शनि‍वार को ट्रक खड़ी कर एक मकान से खाल लोड करने की खबर पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने छापेमारी की. मौके पर से ट्रक में भैंसों की खाल बरामद. उसके बाद जब मकान की तलाशी ली तो वहां भी भैंस की खाल मिली. पुलिस को देख खाल लाद रहे लोग फरार हो गए.

सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज संतोष कुमार मीना भी छापेमारी के दौरान मौजूद रहे. सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार ट्रक पर खाल लादे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद यहां दबिश दी गयी तो पता चला की एक ट्रक पर भैंस की खाल लादी जा रही है.

यहां स्लाटर हाउस का कोई लाइसेंस नहीं मिला हैं. अभी तक हम पशु क्रूरता अधिनियम में अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि यह मकान किसका है तो उन्होंने कहा कि छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःसहारनपुर: पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से पकड़ा प्रतिबंधित मांस, तीन गिरफ्तार

जैतपुरा थानान्‍तर्गत गोलगड्डा चौराहे के पास स्थित स्लाटर हॉउस को अवैध होने के नाते बंद करवा दिया गया था, जिससे इस स्लाटर हॉउस के बंद होने के बाद इस स्थान पर होने वाली गन्दगी भी खत्म हो गयी थी. वहीं, आज इस क्षेत्र में भैसों की खाल मिलने पर पुलिस ने इसके संबंध में छानबीन की. ये खाल आई कहां से और कौन लोग इस तरह कार्यों में संलिप्त है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details