वाराणसी:यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां पांच चरणों के मतदान का क्रम संपन्न हो गया है तो वहीं छठवें चरण के लिए कल मतदान होगा. इसी क्रम में वाराणसी में आखिरी चरण यानी 7 मार्च को मतदान होना है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.
जानकारी के मुताबिक सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती कल वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक चौराहे के समीप संदहा रिंग रोड के पास जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भारती ने बताया कि इस सभा के जरिए जिले व आसपास के क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में मायावती प्रचार कर जनता से वोट की अपील करेंगी.