वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पूरी तरह से अपनी ताकत ब्राह्मणों को एकजुट करने में झोंक दी है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा प्रदेशभर में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए ब्राह्मण समाज को एकजुट करे रहे हैं. इसी कड़ी में सतीश मिश्र मंगलवार को काशी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे कहा.
सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव बसपा.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने मंगलवार को कचहरी के पास एक लोन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां पर सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर हो रही धांधली के मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी को राम भक्त के नाम पर लोगों को बरगलाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समेत कई मुद्दों में विकास के नाम पर विनाश का आरोप लगाया.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. इनको विकास के नाम पर कोई लेना देना नहीं है. यह लोग सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि आज हम ब्राह्मणों के हित के बारे में सोच रहे हैं. ब्राह्मणों के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने ब्राह्मणों के लिए क्या किया है. ब्राह्मणों को सिर्फ नुकसान पहुंचाया है. कानपुर, बरेली, लखनऊ और न जाने कितने जिले में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हुए और उनकी निर्मम हत्याएं की गई. सरकार ब्राह्मणों के नाम से ही जल जाती है. बहुत से मुद्दे ऐसे हैं जो आज दबाए जा रहे हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा के बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करती है. ब्राह्मणों को तो हम साथ लेकर चल ही रहे हैं, लेकिन हम हर जाति और हर धर्म के लोगों को अपने साथ रखेंगे. हमारे लिए सभी एक समान हैं. उन्होंने कहा कि आज यूपी की स्थिति बद से बदतर हो गई है, इसलिए जरूरी है कि बदलाव के लिए सभी को एकजुट जाएं.
इसे भी पढ़ें-विचार गोष्ठी में बोले बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, यूपी की जनता से हमारा गठबंधन
इससे पहले सतीश चंद्र मिश्रा ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. यहां पर दर्शन-पूजन के बाद वह श्री अन्नपूर्णा मंदिर भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने मां दरबार में मत्था भी ठेका. इसके बाद उन्होंने दोपहर में जनसभा को संबोधित किया. प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आए ब्राह्मणों पुजारियों और पंडितों को एकजुट होने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कानपुर विकास दुबे कांड सरकार की ब्राह्मणों के प्रति खराब मंशा का सबसे बड़ा उदाहरण है. 1 दिन पहले ससुराल आई खुशी दुबे को जेल में डाल कर उसकी जिंदगी को बर्बाद किया गया. इन सभी घटनाओं के बाद आज यह जरूरी है कि ब्राह्मण यह समझे कि वह अलग ब्राम्हण नहीं है, सिर्फ एक हैं. बल्कि वह ब्राह्मण समझकर जिस दिन एकजुट हो जाएंगे और यह समझ लेंगे कि उनकी 16% आबादी महत्वपूर्ण हैं तब वह कहीं से कमजोर नहीं होंगे. सतीश मिश्र ने बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के साथ ही उन्होंने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर पूर्वांचल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने न सिर्फ मंदिरों में दर्शन पूजन किया है बल्कि कई ब्राह्मणों के घरों पर जाकर उनसे मुलाकात भी की है.