सहारनपुर:अयोध्या मामले के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने मदरसों के आधुनिकीकरण की ओर कदम बढ़ाई है. बीजेपी मदरसों में नया नियम स्किम फॉर प्रोवाइंडिंग के अंतर्गत इसे लागू किया जा रहा है. बीजेपी सरकार द्वारा मदरसों के आधुनिकीकरण किए जाने को बीएसपी सांसद ने बीजेपी सरकार की सोची समझी साजिश बताया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के बाद अब रहीम को साधना चाहती है.
बसपा सांसद फजलुर्रहमान ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती रही हैं, जिसके चलते धार्मिक मुद्दों के साथ जनता के बीच वोट बटोरने का काम किया है. मदरसों के आधुनिकीकरण के मुस्लिम वोट बैंक पर सेंधमारी करने बीजेपी को कामयाबी नहीं मिलेगी.
बीजेपी करती समाज को बांटने का काम
सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण का जो एलान किया है. यह एलान मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश है. बीजेपी की यह कोशिश अब इसलिए हो रही है, पहले बीजेपी पुलराइजेशन की बात किया करती थी. समाज को बांटने का काम करते थे, हिंदू और मुस्लिम की राजनीति करते थे. इस ध्रुवीकरण की राजनीति में ये कामयाब भी रहे. जिसके चलते ये सता में काबिज हो गए, लेकिन कुल मिलाकर सिर्फ नारों के सहारे कोई सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती.