वाराणसी: रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर - अतुल राय
![वाराणसी: रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3630998-522-3630998-1561186441882.jpg)
2019-06-22 12:08:59
दुष्कर्म के आरोप में काफी दिनों से चल रहे थे फरार
वाराणसी: काफी दिनों से अतुल राय का मामला तूल पकड़ा हुआ था और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थी. शनिवार सुबह तड़के वाराणसी के कोर्ट में अतुल राय ने सरेंडर कर दिया. दुष्कर्म के मामले में डेढ़ महीने से वांछित चल रहे थे. घोसी लोकसभा से बसपा सांसद अतुल राय ने शनिवार वाराणसी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में अतुल राय को जेल भेज दिया है.
आत्मसमर्पण के दौरान अतुल राय के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर राय संसद पहुंचे हैं. एक छात्रा ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. छात्रा ने अतुल राय पर यौन शोषण का आरोप लगाया. तब वह अपने चुनाव अभियान को बीच में छोड़कर गायब हो गए थे.