उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिकता में होगी बेरोजगारी की समस्या, जानें बसपा प्रत्याशी रवि कुमार मौर्या का क्या है चुनावी मुद्दा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 मार्च को मतदान होना है. यहां के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी रवि कुमार मौर्या को टिकट दिया है. ईटीवी भारत ने बसपा प्रत्याशी रवि कुमार मौर्या से खास बातचीत की.

etv bharat
बसपा प्रत्याशी रवि कुमार मौर्या

By

Published : Mar 1, 2022, 6:17 PM IST

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्रवाराणसी में 7 मार्च को मतदान होना है. यहां के आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम शिवपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रवि कुमार मौर्या से खास बातचीत की.

बसपा प्रत्याशी रवि कुमार मौर्या

गौरतलब है कि वाराणसी की शिवपुर विधानसभा की सीट 2017 में भारतीय जनता पार्टी के पास रही. यहां से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विधायक हैं. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बहुजन समाज पार्टी के कब्जे में रही. वहीं, 2017 में यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में भगदड़-धक्कामुक्की, मुश्किल से अपनी गाड़ी तक पहुंच सके अखिलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details