वाराणसी: बीएसएनल अपने उपभोक्ताओं को उन इलाकों में भी इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना चाहता है, जहां ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. बीएसएनएल कस्टमर के छत पर एंटीना लगाकर राउटर के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगा. इसके लिए कस्टमर को लगभग पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
BSNL ने वाराणसी में शुरू की एयर फाइबर सेवा, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट - बीएसएनल एयर फाइबर सेवा
यूपी के वाराणसी में बीएसएनल ने एयर फाइबर सेवा शुरू कर दी है. इसके शुरू होने से अभ उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा.
भारत संचार निगम लिमिटेड वाराणसी के उन इलाकों में भी अपनी इंटरनेट सुविधा प्रदान करने जा रहा है, जहां ऑप्टिकल फाइबर की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. इसकी शुरुआत भी बीएसएनल ने कर दी है. बीएसएनल द्वारा शुरू की गई इस नई सुविधा से उन क्षेत्र के लोगों को भी इंटरनेट का लाभ मिलेगा, जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके तहत बीएसएनएल ने सारनाथ में सबसे पहला एयर फाइबर कनेक्शन इंस्टॉल किया है. अब इंटरनेट की सुविधा प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के शिवपुरवा कार्यालय में संपर्क करना होगा.
पीआरओ ने दी जानकारी
इस बाबत जनरल मैनेजर दूरसंचार के पीआरओ एसडीई अभिषेक सिंह ने बताया है कि सड़क खुदाई के कारण कुछ वर्षों से बीएसएनल का भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण शहर के बहुत से क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधाएं दे पाना संभव नहीं हो पा रहा था. इस क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी संभव नहीं थी. आगे उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के इंजीनियरों के प्रयास से वाराणसी के उन क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है, जहां ऑप्टिकल फाइबर उपलब्ध नहीं है.
उपभोक्ताओं के छत पर लगेगा एंटीना
बीएसएनएल द्वारा शुरू की गई इस फाइबर सेवा के लिए उपभोक्ताओं के घर की छत पर एक एंटीना लगाए जाएगा. एंटीना से निकले ऑप्टिकल वायर को राउटर से कनेक्ट करके उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके पहले यह सेवा वाईमैक्स नाम से शुरू हुई थी, जो टेलीफोन एक्सचेंज से पांच किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में ही उपलब्ध थी. इसमें उपभोक्ताओं को इंटरनेट की स्पीड नहीं मिल रही थी.
उपभोक्ताओं को पांच हजार रुपये करना होगा खर्च
बीएसएनएल द्वारा शुरू की गई इस नई सेवा का उपभोक्ताओं को लाभ लेने के लिए लगभग पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसके तहत बीएसएनएल उपभोक्ताओं के छतो पर एंटीना लगाकर राउटर के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा. बीएसएनएल द्वारा शुरू की गई इस नई इंटरनेट सेवा का मासिक प्लान 12 सौ रुपये से शुरू हो रहा है.